रोडवेज ने शुरू की बूंदी से सांवरिया जी वाया भीलवाड़ा नई बस सेवा

रोडवेज ने शुरू की बूंदी से सांवरिया जी वाया भीलवाड़ा नई बस सेवा
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, बूंदी आगार ने यात्रियों की बढ़ती मांग और संचालन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बूंदी से सांवरिया जी के लिए नई बस शिड्युल शुरू करने की घोषणा की है। यह आदेश बूंदी आगार मुख्य प्रबंधक द्वारा जारी किया गया। नई बस सेवा का आने जाने का मार्ग 506 किलोमीटर रहेगा।

यह रहेगा आने -जाने का समय

बूंदी से सांवरिया जी

बूंदी – 4:30 सुबह

देवली – 5:45 सुबह

जहाजपुर – 6:20 सुबह

शाहपुरा – 7:20 सुबह

भीलवाड़ा – 8:30 सुबह

चित्तौड़गढ़ – 9:55 सुबह

सांवरिया जी – 10:40 सुबह

सांवरिया जी से बूंदी

सांवरिया जी – 1:15 दोपहर

चित्तौड़गढ़ – 2:20 दोपहर

भीलवाड़ा – 3:45 शाम

शाहपुरा – 4:45 शाम

जहाजपुर – 5:45 शाम

देवली – 6:20 शाम

बूंदी – 7:20 शाम

बूंदी आगार मुख्य प्रबंधक ने बताया कि यह नई बस सेवा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ की गई है, जिससे धार्मिक स्थल सांवरिया जी धाम तक आवागमन और सुगम होगा।



Next Story