शक्करगढ़: ट्रैक्टरों की तेज आवाज़ और तेज रफ्तार से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, पुलिस खामोश

शक्करगढ़ – शक्करगढ़ और बाकरा क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रैक्टरों पर तेज आवाज़ में बजने वाले टेप और स्पीकर विद्यार्थियों के लिए गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं। इस मार्ग पर तीन प्राथमिक विद्यालय, दो उच्च प्राथमिक और दो उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई के लिए आते-जाते हैं। इसके अलावा बाकरा में तीन लाइब्रेरी भी हैं, जहां सैकड़ों विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सुबह से ही ट्रैक्टर चालकों द्वारा तेज ध्वनि में टेप बजाने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है कि शक्करगढ़ पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है ताकि पुलिस की कार्यशैली, ईमानदारी और जवाबदेही उजागर हो सके।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तेज आवाज़ और लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टरों पर सख्त अंकुश नहीं लगाया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
