महिला ने करेड़ा पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप, पति की मौत की वरिष्ठ अधिकारी से जांच रखी मांग

महिला ने करेड़ा पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप, पति की मौत की वरिष्ठ अधिकारी से जांच रखी मांग
X

भीलवाड़ा प्रहलाद। जिले के करेडा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही और दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पीडि़ता पूजा गुर्जर का कहना है कि अठारह अगस्त को उसके पति की गांव में रचे गए षडयंत्र के तहत हत्या कर दी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया और इसे पारिवारिक विवाद बताते हुए बार बार समझौते का दबाव बनाती रही।

पीडि़ता के अनुसार उसने चौबीस सितम्बर को थाने में लिखित रिपोर्ट भी पेश की, साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य भी सौंपे, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने मामला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के समक्ष उठाया। एसपी के हस्तक्षेप के बाद आठ नवम्बर को करेडा थाने में मामला दर्ज हुआ।

पूजा ने आरोप लगाया कि बयान दर्ज करते समय भी थानाधिकारी ने कथित आरोपित मिठू गुर्जर को थाने में बुलाकर उसे और उसके गवाहों को डराने की कोशिश की। पीडि़ता का कहना है कि अब भी उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और अभियुक्त खुलेआम धमकियां दे रहा है।

पीडि़ता ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए करेडा थाना छोड़ किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी को जांच सौंपने की मांग की है। उसने कहा कि स्थानीय पुलिस की अनदेखी और कथित मिलीभगत के कारण हत्यारोपितों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं।

Next Story