ऑनलाइन गेम फंसाकर लाखों रुपए की ठगी,: कोटा पुलिस ने भीलवाड़ा के एक ठग सहित चार युवकों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल । ऑनलाइन गेम के नाम पर लोगों को फंसाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक आरोपी भीलवाड़ा का है और बाकी तीन मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। यह गिरोह ऑनलाइन गेम में पैसे जिताने का झांसा देकर लोगों से धीरे-धीरे बड़ी रकम हड़प रहा था। भीलवाड़ा में भी इस तरह के कई मामले लगातार सामने आते रहे हैं, जिससे जिले में साइबर ठगी का खतरा बढ़ गया है।
फरियादी बन्नालाल ने 28 नवंबर को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने अच्छी कमाई का लालच देकर उसे ऑनलाइन गेम खेलने का तरीका बताया और एक व्हाट्सऐप नंबर दिया। संपर्क करने पर आरोपी ने गेम का लिंक और ऐप डाउनलोड करवाया। शुरुआत में उसे कुछ गेम जितवाकर भरोसा दिलाया गया, लेकिन बाद में लगातार हराया जाने लगा। पैसे वापस पाने के लालच में आरोपी उससे मोटी रकम ट्रांसफर करवाता रहा। कुल मिलाकर 25 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई।
पहचान छिपाने के लिए बदलते रहे मोबाइल नंबर
सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार आरोपी बेहद शातिर थे और अपनी पहचान छिपाने के लिए मोबाइल नंबर बार-बार बदलते रहे। जांच टीम ने व्हाट्सऐप नंबर की तकनीकी पड़ताल करते हुए आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया और फिर भीलवाड़ा में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में खुशाल शर्मा (30) नेहरू विहार थाना सदर भीलवाड़ा, सुधांशु पाठक (25) राजगढ़ जिला धार (एमपी), दानिश मनिहार (31) थाना जोबट जिला अलीराजपुर (एमपी) और रतन (22) थाना सरदारपुर जिला धार (एमपी) शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य लिंक और घटनाओं का पता लगाया जा सके।
