मेधावी बालिकाओं को अब स्कूल से ही मिलेगा गार्गी और प्रोत्साहन पुरस्कार का ऑनलाइन लाभ

भीलवाड़ा हलचल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पचहत्तर प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्राओं के लिए गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार छात्राओं को ई-मित्र केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पूरा आवेदन स्कूल स्तर पर ऑनलाइन भरा जाएगा। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अंतिम तिथि पंद्रह दिसंबर तय की है और आवेदन शाला दर्पण के बेनिफिशियरी स्कीम पोर्टल पर स्वीकार किए जा रहे हैं।
आवेदन के दौरान छात्रा की बोर्ड अंकतालिका और परिवार के जन आधार कार्ड में दर्ज नाम, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि और जेंडर का पूरी तरह मेल खाना अनिवार्य रखा गया है। मामूली अंतर होने पर भी अंतिम सबमिशन संभव नहीं होगा। चयनित छात्राओं को पुरस्कार राशि उनके जन आधार लिंक्ड बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
स्कूल स्तर पर होंगे सभी आवेदन
बारहवीं पास कर चुकी छात्राओं को भी अपने पूर्व विद्यालय से संपर्क कर आवेदन भरवाना होगा। शाला दर्पण पर पोर्टल सक्रिय है और पात्र छात्राओं के आवेदन स्कूलों द्वारा पंद्रह दिसंबर तक पूरे किए जाएंगे।
विशेषताएं
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह विद्यालय स्तर से ऑनलाइन रहेगी।
विद्यालय पोर्टल पर लॉगिन कर सत्र और योजना का चयन करेगा।
पात्र छात्राओं की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
यदि सूची में नाम नहीं है तो कक्षा दसवीं या बारहवीं का रोल नंबर डालकर नाम खोजा जा सकेगा।
पुरस्कार राशि जन आधार इंटीग्रेशन के माध्यम से सीधे खाते में पहुंचाई जाएगी।
पुरस्कार प्रमाणपत्र भी पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।
