ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का आरोपित पकड़ा गया

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का आरोपित पकड़ा गया
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पूर्व में बरामद हो चुकी है।

सुभाषनगर थाने के दीवान देबीलाल ने बताया कि सांगानेर निवासी सुनील खाती के नोहरे से चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा ले गये थे। पुलिस ने इस मामले में कमलेश उर्फ बबलु बलाई को पूर्व में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली थी, जबकि बलाई मोहल्ला निवासी शंभू उर्फ कालू पुत्र शंकरलाल बलाई फरार था, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को अदालत में पेश किया जायेगा।

Next Story