गृह रक्षा स्थापना दिवस पर भीलवाड़ा में छाया उत्सव, छह दिवसीय कार्यक्रम में दमखम दिखा

वाद विवाद से लेकर किकेट और रस्साकस्सी तक कई मुकाबले, अधिकारी और स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
भीलवाड़ा BHN निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र भीलवाड़ा में तिरसठवां गृह रक्षा स्थापना दिवस छह दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। आयोजन का नेतृत्व कमाण्डेन्ट ललित बिहारी व्यास ने किया।
एक से तीन दिसंबर तक प्रशिक्षण केन्द्र में वाद विवाद, सुलेख लेखन, वृक्षारोपण, रस्साकस्सी, किकेट, गोला फेंक, कैरम, भाला फेंक और सौ मीटर दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। हर स्पर्धा में जवानों और स्वयंसेवकों ने उत्साह दिखाया।
कार्यक्रम में मुख्य आरक्षी शांति लाल, लेखाधिकारी गजेन्द्र कुमावत, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह मीणा, आरक्षी सुभाष चौधरी, मंजीत, अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर त्रिलोक प्रजापत, अवैतनिक मुख्य आरक्षी राजमल, शशिकांत, बोधसिंह, फारूख, रमेशचन्द, राकेश, विशाल, हरलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं मौजूद रहीं।
कमाण्डेन्ट ललित व्यास ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल कौशल बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन और टीमवर्क को भी मजबूत करते हैं।
