सनातन मंगल महोत्सव को मिला बड़ा सम्मान, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को दिया निमंत्रण

सनातन मंगल महोत्सव को मिला बड़ा सम्मान, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को दिया निमंत्रण
X

भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी.भीलवाड़ा में सनातन मंगल महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के भीलवाड़ा आगमन के दौरान उनसे मुलाकात कर आगामी भव्य दीक्षा दान समारोह का औपचारिक निमंत्रण सौंपा गया।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन और संत गोविंद राम ने भागवत को महोत्सव का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति, अध्यात्म और समाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक अवसर है। मुलाकात के दौरान सनातन परंपराओं, अध्यात्मिक नेतृत्व और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।

यह विशाल महोत्सव 19 फरवरी से 26 फरवरी तक हरी शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इस अवधि में वैदिक मंत्रोच्चार, यज्ञ, अनुष्ठान, कथा-प्रवचन, भजन-सत्संग और विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

सनातन सेवा समिति के रवींद्र कुमार जाजू ने बताया कि इस पावन अवसर पर तीन ब्रह्मचारी संत दीक्षा ग्रहण करेंगे, जो अपने जीवन को तपस्या, साधना और धर्म सेवा को समर्पित करेंगे। इसे ऋषि परंपरा का दुर्लभ और पुण्यकारी विस्तार बताया जा रहा है।

महोत्सव में देशभर से साधु-संतों और श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने की संभावना है। आयोजकों का कहना है कि मोहन भागवत की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ा देगी। बातचीत के दौरान संत समुदाय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Next Story