लोहा गोदाम के बाहर से दिनदहाड़े लोडिंग टेंपो ले उड़े चोर

X
By - bhilwara halchal |5 Dec 2025 7:50 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भीमगंज थाना इलाके से चोर दिनदहाड़े लोडिंग टेंपो चुरा ले गये।
पुलिस के अनुसार, हीरालाल नायक के लोडिंग टेंपो पर मदन भील चालक था। दो दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे मदन, लोडिंग टेंपो को रेड रोज स्कूल के पास लोहे के गोदाम के बाहर खड़ा कर चला गया। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे यह टेंपो वहां नहीं मिला। आस-पास तलाश के बावजूद टेंपो का कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने हीरा लाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
