बुजुर्ग महिला के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट, अस्पताल में कराया भर्ती

भीलवाड़ा पुनीत। जिले के दगदी खेड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला को उसी के बेटे-बहू ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दगदी खेड़ा निवासी नारायण पुत्र स्व. रुपलाल गुर्जर ने मीडिया को बताया कि वह पेशे से वाहन चालक है। कल शाम को जब वह घर लौटा तब अंदर उसकी बुजुर्ग मां लाड देवी के साथ उसका भाई राजू व उसकी पत्नी कंकू मारपीट कर रहे थे। इस मारपीट से उसकी मां घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नारायण ने आरोप लगाया कि ये आरोपित उसके घर में रखे पिता के नाम के पट्टे-रजिस्ट्री के साथ ही 2 तोला सोना व 50 हजार रुपये भी पहले ले जा चुके हैं। ये लोग अक्सर मां से मारपीट करते हैं और उसे धमकियां देते हैं। पूर्व में अक्टूूबर माह में भी उसकी मां के साथ आरोपितों ने मारपीट की थी, तब मां का जिला अस्पताल में उपचार करवाया। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये आरोपित उसे भी झूंठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
