जेईई-एडवांस्ड के दो ही मौके बरकरार रहेंगे,आईआईटी रूड़की ने जारी की परीक्षा की पात्रता

भीलवाड़ा ।देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड जो कि 17 मई 2026 को आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सभी पात्रताएं शनिवार को जारी कर दी गई। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि एक बार फिर आईआईटी रूड़की ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के लगातार साल में (12वीं व 12वीं के बाद) दो ही मौके दिए जाएंगे। शनिवार को वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2025 एवं 2026 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिनके 12वीं बोर्ड का परिणाम 18 जून 2024 के बाद घोषित किया गया है, वे भी ही पात्र रहेंगे। जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए पात्र रहेंगे, जिसमें सामान्य श्रेणी के 101250, ईडब्ल्यूएस के 25000, ओबीसी के 67500, एससी के 37500, एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं।
ऐसे विद्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 1 अक्टूबर 2001 के बाद की है, वे ही परीक्षा के लिए पात्र रहेंगे। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने गत वर्ष जोसा काउंसलिंग के दौरान आईआईटी आवंटन पर भी ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं किया एवं पांचवे राउण्ड तक सीट विड्रा कर ली, वे भी इस वर्ष पात्र रहेंगे। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आईआईटी में प्रवेश ले लिया, वे पात्र नहीं रहेंगे।
