बिलानाम जमीन से काटे अंग्रेज बंबुल ट्रैक्टर-ट्रॉली से करवाये खाली, केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |8 Dec 2025 8:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के अमरगढ़ इलाके में बिलानाम जमीन से काटकर ले जाये जा रहे अंग्रेजी बंबुल को ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाली करवा कर सरपंच को सौंप दिये गये। साथ ही पटवारी ने इस अवैध कटाई को लेकर दो लोगों के खिलाफ शक्करगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
एएसआई दिनेश पारीक ने बताया कि अमरगढ़ पटवारी अनिता धायल ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि अमरगढ़ स्थित बिलानाम सरकारी भूमि से 25 से 30 अंग्रेजी बंबुल काट लिये गये, जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाते समय खाली करवा कर सरपंच को सौंप दिया गया। अनिता ने इस घटनाक्रम को लेकर अंबालाल मीणा व बाबूलाल तेली के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
