गश खाकर खेत में गिरी महिला, अस्पताल में मृत घोषित

X
By - bhilwara halchal |8 Dec 2025 8:15 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। राजसमंद जिले की एक महिला की रायपुर थाना इलाके में खेत पर गश खाकर गिरने के बाद मौत हो गई।
दीवान सुनील कुमार ने बताया कि आमेट थाने के सैंगणवास निवासी लाली नाथ 25 पत्नी तेजानाथ सोमवार को अपनी मां के साथ नाहरी गांव स्थित सिजारे के खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। लाली नाथ अचानक गश खाकर खेत में गिर गई। उसे रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
Next Story
