अजमेर–मदार ब्लॉक से कई ट्रेनों के मार्ग बदले

अजमेर–मदार रेलखंड पर आरयूबी निर्माण के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 12 दिसंबर से ट्रैफिक ब्लॉक लागू करने की घोषणा की है। इस फैसले का सीधा असर भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ समेत पूरे क्षेत्र के यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि कई प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आरयूबी निर्माण के दौरान कुछ गाड़ियां अपने नियमित मार्ग की जगह मदार जंक्शन और आदर्शनगर बाईपास लाइन से गुजरेंगी। इससे भीलवाड़ा से उदयपुर, जयपुर, अजमेर और कोलकाता की ओर यात्रा करने वालों को रूट और समय में बदलाव का ध्यान रखना होगा।
कौन सी ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
नीचे दी गई ट्रेनें निर्धारित तारीख से मदार–आदर्शनगर होकर गुजरेंगी
09721 जयपुर–उदयपुर सिटी स्पेशल
12315 कोलकाता–अजमेर
12719 जयपुर–हैदराबाद
12991 उदयपुर सिटी–जयपुर
12992 जयपुर–उदयपुर सिटी
20979 उदयपुर सिटी–जयपुर
20980 जयपुर–उदयपुर सिटी
19606 उदयपुर सिटी–मदार जंक्शन
भीलवाड़ा यात्रियों पर असर
नया मार्ग थोड़ा लंबा है, इसलिए कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंच सकती हैं।
भीलवाड़ा से जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोलकाता की ओर यात्रा करने वालों को खास तौर पर समय का ध्यान रखते हुए अपनी योजना बनानी होगी।
रेलवे की अपील
यात्री यात्रा से पहले ट्रेन का समय और रूट जरूर जांचें
NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन पर अपडेट देखते रहें
स्टेशन पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय रखें
रेलवे ने बताया कि ये सभी बदलाव निर्माण कार्य पूरा होने तक ही लागू रहेंगे, इसके बाद ट्रेनों का संचालन फिर पुराने रास्ते से शुरू कर दिया जाएगा।
