मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को पुलिस ने दबोचा

X
By - bhilwara halchal |9 Dec 2025 8:15 PM IST
भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य। शहर के लैंड मार्क इलाके से पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को दबोच लिया। दोनों ट्रैवल्स बस में हिसार जाने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर पुलिस ने लैंडमार्क स्थित एक ट्रैवल्स एजेंसी के पास से दो लोगों को दबोच लिया। इनके पास मादक पदार्थ डोडा-चूरा था। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर लिया, जिन्हें थाने ले जाया गया है। बताया गया है कि दोनों व्यक्ति टै्रवल्स बस में यह डोडा-चूरा हिसार की ओर ले जाने वाले थे। फिल्हाल पुलिस कार्रवाई जारी है।
Next Story
