मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवकुमार कौशिक बने उपाध्यक्ष


हरिद्वार। मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में संगठन का पुनर्गठन किया गया। बैठक में भीलवाड़ा, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार कौशिक को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया।

हरिद्वार के भूपतवाला पावन धाम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांति गौतम ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शर्मा ने किया। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, मीडिया हितों से जुड़े मुद्दों और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर विस्तार से चर्चा हुई।

शिवकुमार कौशिक को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सदस्यों ने विश्वास जताते हुए कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व से संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। बैठक में प्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा, राजकुमार शर्मा, बंशीलाल सैनी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


Next Story