कंपनी पर वेतन नहीं देने का आरोप: द्वारिका कॉलोनी में रह रहीं युवतियाँ को पुलिस ले गई थाने



भीलवाड़ा हलचल। पांसल रोड स्थित द्वारिका कॉलोनी में एक मकान में रह रही युवतियाँ बुधवार को वेतन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पुलिस की सहायता के लिए पहुँचीं।

थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि ये सभी युवतियाँ प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं और शहर की एक एलएमएल कंपनी में काम कर रही थीं। उनका आरोप है कि कंपनी द्वारा उन्हें कई दिनों से कोई भुगतान नहीं दिया गया।

शिकायत मिलने पर पुलिस टीम द्वारिका कॉलोनी पहुँची और प्रारंभिक पूछताछ के बाद युवतियों को थाने लाया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, युवतियों ने बताया कि कंपनी उन्हें काम के लिए भीलवाड़ा लाई थी, लेकिन लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा, जिससे वे परेशान थीं।

युवतियाँ पुलिस से उनका बकाया भुगतान दिलाने की मांग कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि आसपास के लोगो में कई तरह की चर्चाएं हे


Next Story