डंपर ने दुपहिया सवार परिवार को कुचला, भीलवाड़ा के बाप-बेटे की मौत

X
By - भारत हलचल |11 Dec 2025 10:53 AM IST
भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक बेकाबू डंपर ने दुपहिया सवार भीलवाड़ा के एक परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में पिता और पांच वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के ग्राम ओज्याड़ा निवासी भंवरलाल अपनी पत्नी टीना और पांच वर्षीय बेटे के साथ राशमी इलाके में आयोजित एक पारिवारिक समारोह में जा रहे थे। जैसे ही वे पहूना के पास पहुंचे, सड़क निर्माण कार्य में लगा एक अनियंत्रित डंपर उनकी बाइक से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि भंवरलाल और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी को तुरंत भीलवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story
