छात्राओं की शैक्षणिक उड़ान को मिला नया आयाम: कन्या महाविद्यालय में अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष और कैरियर कॉर्नर का शुभारंभ

भीलवाड़ा में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को छात्राओं की सुविधाओं में बड़ा विस्तार हुआ। महाविद्यालय पुस्तकालय भवन में अत्याधुनिक अध्ययन कक्ष और कैरियर कॉर्नर का शुभारंभ किया गया। यह नई व्यवस्था प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी।
स्मार्ट लाइब्रेरी में हाई टेक सुविधाएँ

पुस्तकालय प्रभारी सूर्यप्रकाश पारीक ने बताया कि राज्य सरकार की वाचनालय सुविधा विकास योजना के तहत तैयार किए गए इस रीडिंग रूम को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप विकसित किया गया है। यहाँ छात्राओं की एकाग्रता को ध्यान में रखते हुए लकड़ी के व्यक्तिगत अध्ययन बॉक्स बनाए गए हैं।
डिजिटल लर्निंग के लिए हाई स्पीड वाईफाई, लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग पॉवर प्लग, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पेयजल के लिए वाटर कूलर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
बाहरी छात्राओं के लिए भी खुला
महाविद्यालय ने यह सुविधा बाहरी छात्राओं के लिए भी खोल दी है। वे मात्र एक हजार रुपये की रिफंडेबल कॉशन मनी जमा कर सदस्यता प्राप्त कर सकती हैं। सदस्यता समाप्त होने पर राशि लौटा दी जाएगी।
कैरियर कॉर्नर से मिलेगी सफलता की दिशा
कैरियर कॉर्नर में आरएएस, आईएएस, बैंक, एसएससी और शिक्षक भर्ती सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस आधारित उच्च स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्राएँ इन्हें जारी करवाकर अपने लक्ष्य की तैयारी कर सकेंगी।

भविष्य में लाइब्रेरी होगी पूर्णतः स्वचलित
प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने पुस्तकालय के आधुनिकीकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही इसे पूर्णतः ऑटोमेटेड किया जाएगा। साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए वातानुकूलित कक्ष भी तैयार किया जाएगा।
अतिथियों का उद्बोधन और शिक्षकों का पुस्तक दान
मुख्य अतिथि योगेश दाधीच ने छात्राओं से कहा कि पुस्तकें जीवन की सच्ची मित्र होती हैं। उन्होंने छात्राओं से सफलता मिलने पर समाज को वापस योगदान देने की प्रेरणा दी।
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ प्रतिभा राव ने इसे महाविद्यालय के विकास की बड़ी उपलब्धि बताते हुए संकाय सदस्यों से पुस्तकें दान करने और कैरियर गाइडेंस क्लासेज शुरू करने का आग्रह किया। महेंद्र माहेश्वरी, सुखपाल सिंह राठौड़, डॉ अंजली अग्रवाल और प्रगति पाण्डेय ने सौ से अधिक पुस्तकें भेंट कर इस अभियान में योगदान दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। अनुष्का सुखवाल ने पुस्तकों पर आधारित अपनी कविता से सभी को प्रभावित किया। टीना परवीन ने इस सुविधा को छात्राओं के सपनों को साकार करने वाला कदम बताया।
फीता काटकर अध्ययन कक्ष का उद्घाटन किया गया और प्रतियोगी पुस्तकों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। मंच संचालन सूर्यप्रकाश पारीक ने किया।

गरिमामयी उपस्थिति
जितेन्द्र सिंह राणावत, सम्भव पोखरियाल, डॉ सुधा नवल, डॉ इंदुबाला पटवारी, डॉ ज्योति सचान, परितोष कडेला, रेखा चावला, कृष्णकुमार मीणा, प्रणव व्यास, नीलम बरवड़, डॉ वर्षा सिखवाल, डॉ इंकाश्री वर्मा, प्रियंका गुर्जर, हेमंता मीणा, निशा यादव, बाबुकिशन माली, शंकर माली, सीमा भट्ट, हीना चौहान, महेंद्र बारेठ सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
