आसींद में विकास रथ को दिखाई हरी झंडी

आसींद मंजूर- राज्य सरकार के दो साल पूर्ण होने पूरे प्रदेश भर की दो सो विधान सभा में राज्य सरकार के दो साल में हुए विकास कार्यों राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं का हर गांव ढाणी में संदेश पहुंचाने को लेकर आज आसींद कस्बे में विकास रथ पहुंचा। वही आसींद उपखंड कार्यालय पर आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला आसींद SDM परमजीत सिंह आसींद तहसीलदार जय सिंह भगवान सिंह उपखंड कार्यालय आसींद आसींद पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर आसींद भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोगों को मौजूदगी में विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास रथ को आसींद विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पिछली पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो पांच साल में विकास कार्य किए थे अब राज्य में मौजूदा भाजपा की राज्य सरकार ने यह काम मात्र दो साल में कर दिए हैं और राज्य में विकास निरंतर जारी है
