अभिभाषक परिषद के चुनाव संपन्न

अभिभाषक परिषद के चुनाव संपन्न
X


बिजौलियाँ(दीपक राठौर) अभिभाषक परिषद के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक क संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी नरेश सिंह तंवर एवं सहायक चुनाव अधिकारी संजय धाकड़ ने बताया कि मतदान से हुए मुकाबले में कोषाध्यक्ष पद, सहसचिव पद तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार धाकड़, मनीष धाकड़ और सुनील धाकड़ विजयी रहे।

विदित रहे कि परिषद के अध्यक्ष पद पर जगदीश चंद्र धाकड़, उपाध्यक्ष पद पर राजू लाल धाकड़ तथा महासचिव पद पर प्रदीप कुमार शर्मा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे,। निर्वाचन अधिकारीयो ने पूरी चुनाव प्रक्रिया सौहार्द, अनुशासन और लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप संपन्न होने पर चुनाव अधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Next Story