आईआईटी जोधपुर के विशेषज्ञों द्वारा सेमीकंडक्टर तकनीक पर संगम विश्वविद्यालय में एक-दिवसीय कार्यशाला

आईआईटी जोधपुर के विशेषज्ञों द्वारा सेमीकंडक्टर तकनीक पर संगम विश्वविद्यालय में एक-दिवसीय कार्यशाला
X

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय, ने स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़ तथा संगम आई टी बी आई सेल के सहयोग से “सेमीकंडक्टर्स एंड देयर एप्लिकेशंस” पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। कार्यशाला में विशिष्ट वक्ता माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स विशेषज्ञ प्रो. अजय अग्रवाल, आईआईटी जोधपुर तथा श्री सर्वर सिंह, फाउंडर एवं सीटीओ, सारबिट इनोवेशन, आईआईटी जोधपुर ने संबोधित किया।

कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगम विश्वविद्यालय उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण, नवाचार को बढ़ावा देने तथा छात्रों को माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, चिप डिज़ाइन और उच्च स्तरीय सेमीकंडक्टर विनिर्माण में बेहतर करियर के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रो. अग्रवाल ने सेमीकंडक्टर की मूलभूत अवधारणाओं, चिप निर्माण प्रक्रियाओं, सेंसर, IoT तथा उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स में उनके अनुप्रयोगों पर अत्यंत ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने भारत के तेजी से विकसित होते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम व ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत उभरते अवसरों पर भी प्रकाश डाला।श्री सर्वर सिंह ने सिलिकॉन वेफ़र, माइक्रो-डिवाइसेज़ और पैकेज्ड कंपोनेंट्स का विस्तृत हैंड्स-ऑन प्रदर्शन किया। उन्होंने वेफ़र संरचना, फोटोलिथोग्राफी की चरणबद्ध प्रक्रिया तथा क्लीनरूम आधारित थिन-फिल्म हीटर और सेंसर तत्वों के निर्माण को समझाया, जिससे छात्रों को वास्तविक सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण सारबिट इनोवेशन–आईआईटी जोधपुर और संगम विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू हस्ताक्षर रहे।यह सहयोग माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में छात्रों व शोधकर्ताओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। कार्यशाला को छात्रों व संकाय सदस्यों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधि श्री सुभाष तिवारी, जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) तथा श्री अनिल कुमार चपलोत, असिस्टेंट मैनेजर, संगम ग्रुप ने भी प्रो. अजय अग्रवाल (आईआईटी जोधपुर) के साथ उद्योग आवश्यकताओं, स्किल डेवलपमेंट व भविष्य की संयुक्त पहलों पर सार्थक विचार-विमर्श किया। इसने विश्वविद्यालय की उद्योग–अकादमिक एकीकरण की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस की डीन इन-चार्ज प्रो. गुणमाला गुगलिया के नेतृत्व में यह कार्यशाला संपन्न हुई।इस अवसर पर संगम विश्वविद्यालय के श्री राजसव कौशिक, डॉ मनोज कुमावत, प्रो. आर. के. सोमानी, भौतिकी विभाग के डॉ. विक्रम सिंह भाटी , डॉ. अभिषेक सक्सेना, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डॉ. अतुल गांधी ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अपने मूल्यवान सहयोग प्रदान किया।कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार डॉ. आलोक कुमार के सतत मार्गदर्शन, प्रेरणा और शैक्षणिक नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा काबरा द्वारा किया गया।

Next Story