जैन को नेशनल ह्यूमन राइट्स अवार्ड, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

X
By - vijay |12 Dec 2025 11:04 PM IST
जयपुर। मानवाधिकार संरक्षण परिषद के अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन 2025 में शिल्पा जैन को मानवाधिकार क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल ह्यूमन राइट्स अवार्ड प्रदान किया गया। इसी मौके पर उन्हें महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
यह सम्मान उन्हें समाज में मानवाधिकारों की रक्षा, जनजागरूकता बढ़ाने और न्याय के मूल सिद्धांतों को मजबूत बनाने की दिशा में किए गए उनके निरंतर कार्य के आधार पर दिया गया है। परिषद ने माना कि जैन की सक्रिय भूमिका ने कई सामाजिक समूहों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Next Story
