अभिभाषक संघ गंगापुर के चुनाव सम्पन्न

X
By - vijay |12 Dec 2025 11:23 PM IST
गंगापुर (मोना शर्मा)- निर्वाचन अधिकारी रितेश सुराणा ने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर को अभिभाषक संघ गंगापुर के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में एडवोकेट अरविंद चौधरी ने रिकॉर्ड 22 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
अध्यक्ष पद दो उम्मीदवार होने के कारण शुक्रवार को मतदान हुआ। अरविंद चौधरी को 42 मत, पुष्पेंद्र सिंह राणावत को 20 मत मिले और एक मत खारिज हुआ। 22 मतों से अरविंद चौधरी को अध्यक्ष पद पर विजेता घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा होते ही चौधरी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी, समर्थकों ने माल्यार्पण कर, आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
Next Story
