शंभुगढ़ को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने दंडवत रैली निकालकर लोक देवता के दरबार में लगाई गुहार

शंभुगढ़ को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने दंडवत रैली निकालकर लोक देवता के दरबार में लगाई गुहार
X

आसींद/ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत शंभुगढ़ में आज एक नया नजारा देखने को मिला है लोग अपने कार्यों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के दरबार में गुहार लगाते हैं लेकिन देखा जाए तो शंभुगढ़ को पंचायत समिति की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने लगभग एक किलो मीटर तक दंडवत प्रणाम करते हुए रैली निकालकर खारी नदी के तट पर लोक देवता सगस जी महाराज की धुनी पर पहुंचकर शंभुगढ़ को जल्दी से जल्दी पंचायत समिति बनाने की अर्जी लगाई है गांव के लोगों का कहना हैं कि पिछले एक माह से हम निरन्तर राज्य के मुख्य मंत्री से लेकर राज्य के संबंधित विभाग के मंत्री जिला कलेक्टर,भीलवाड़ा सांसद आसींद विधायक तक हमारी मांग ज्ञापनों द्वारा पहुंचाने के बाद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला हैं और अब हम हमारे लोक देवता सगस जी महाराज के दरबार में अर्जी लगाई है जो निश्चित ही हमारी मांग को पूरा करेंगे और अतिशीघ शंभुगढ़ ग्राम पंचायत को पंचायत समिति का दर्जा मिलेगा

Next Story