भीलवाड़ा में डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

भीलवाड़ा में  डोडा चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
X


भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 किलो अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त किया है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेशनल हाईवे 48 पर बनास नदी पुलिया के पास भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी।

नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की इटियोस कार को देखकर पुलिस सतर्क हो गई। जैसे ही चालक ने नाकाबंदी देखी, उसने कार को घुमाने का प्रयास किया। इस हरकत से पुलिस को शक हुआ और बैरिकेड लगाकर कार को रुकवाया गया।

तलाशी के दौरान कार के बोनट में इंजन के ऊपर छुपाकर रखे गए सफेद और काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। आरोपियों के पास मादक पदार्थ के परिवहन से संबंधित कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

पुलिस ने मौके पर ही अवैध डोडा चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चित्तौड़गढ़ से डोडा चूरा लेकर भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित कॉन्स्टेबल विशंभर, मनोहर, पुष्पेंद्र, शंभूलाल, बलवीर, सतपाल, कृष्ण कुमार, रामदेव और जयप्रकाश शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लतीफ उम्र 42 वर्ष पिता कपूर चंद निवासी अंबाला हरियाणा और यमन मोहम्मद उम्र 45 वर्ष पिता शब्बीर अहमद निवासी अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Next Story