रायसिंहपुरा में धागा फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान

By - भारत हलचल |15 Dec 2025 11:10 PM IST
मांडल (सोनिया)। अजमेर रोड पर रायसिंहपुरा स्थित एक धागा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार धागा और मशीनरी जलकर खाक हो गई, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिंहपुरा स्थित शारदा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड धागा फैक्ट्री में आग भड़की। आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के गुबार से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया।
Next Story
