जिला कलक्टर ने यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने  यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर दिए निर्देश
X


भीलवाड़ा,। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री संदीप झंवर द्वारा पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में शहर के गंगापुर चौराहा/मिलन चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाईट सुचारू रूप से चालु करना व गंगापुर चौराहे से यातायात कार्यालय तक डिवाईडर का निर्माण करवाना व सड़कों / चौराहों पर जेबरा क्रोसिंग, लाईनिंग करवाने हेतु नगर विकास न्यास व नगर निगम, भीलवाड़ा को निर्देश प्रदान किये गये एवं गंगापुर चौराहे, अजमेर चौराहा, कोटा बाईपास इत्यादि पर रोशनी की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

गुड सेमिरिटन योजना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को इस प्रक्रिया को निरन्तर चलाने एवं इसमे NHAI को टोल गेट, भीड़ भाड़ वाले चौराहो एवं हॉटल इत्यादि पर अधिक से अधिक में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योजना संबंधी बैनर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। नई अवॉर्ड राशि के अन्तर्गत अधिक से अधिक गुड सेमेरिटन को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले में ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओ एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा की जानकारी के निर्देश प्रदान किये गये एवं यातायात विभाग द्वारा भी छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये। iRAD पोर्टल पर दर्ज प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न सड़कों / चौराहों पर झाड़ियों की कटींग व रंगाई-पुताई करने के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये गये।

जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे व शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन एवं सर्विस रोड़ में वाहनों को खड़े करने वाले वाहन चालकों को समझाईश कर चालान करने के निर्देश दिये गये व अधिक से अधिक पेट्रोलिंग करते हुए चालान बनाने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिले में संचालित एवं खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने व कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। जिले से गुजरने वाली सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ही रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सडको पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने व सिंगों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के भी निर्देश दिये गये व

यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये व प्रभारी यातायात शाखा द्वारा अवैध वाहनों को जब्त करते हुए स्थाई तौर पर हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम भीलवाड़ा/नगर विकास न्यास भीलवाड़ा को निर्देश किये गये।

एनएच एवं शहरी क्षेत्र में चिन्हित ब्लेक स्पॉट के स्थायी एवं अस्थायी सुधार हेतु सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं शहर में चिन्हित 9 ब्लेक स्पॉट के संयुक्त निरीक्षण कर स्थायी सुधारीकरण एवं सर्किलों पर सूचना बोर्ड लगाने, लाईनिंग कार्य कराने के निर्देश प्रदान किये गये।

शहर के समस्त सड़कों पर दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर समय-समय पर अतिक्रमण हटाने एवं अन्य कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं आजाद चौक में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये।

एनएच-148 डी पर अंटाली गांव के पास सड़क के किनारे खेतों के पास जमा पानी की समस्या के समाधान हेतु एनएच को निर्देश प्रदान किये गये।

नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा एवं प्रभारी यातायात पुलिस शाखा को सर्किट हाउस के निकट अव्यवस्थित तरीके से खडे सभी वाहनों व निजी बसों को बस स्टेण्ड हेतु पर्याप्त स्थान नही मिलने तक चालान एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पाबंद किया गया हैं। जिससे यातायात सुचारू रूप से चले। शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के आवाजाही रोकने के लिए समय सुनिश्चित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

---000---

Next Story