जिला स्तरीय युवा महोत्सव कारोई में संपन्न

गुरला:-(बद्री लाल माली)जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार को सुवाणा ब्लाक के कारोई में हुआ। इसमें जिले के सभी ब्लॉकों से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने और उनकी सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाता है। महोत्सव में लगभग 18 प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र गग्गड़ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत कारोई के प्रशासक भगवती लाल टेलर ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडीईओ तेजकरण बहेडिया और सीबीईओ रामेश्वर लाल जीनगर, एसीबीईओ विजयपाल वर्मा थे। प्रधानाचार्या शीला मीना व सरिता कंवर ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं को अधिकाधिक महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जगदीश काबरा, सूरज व्यास, शंकरनाथ योगी, प्रभु लाल कुमावत, सांवरनाथ योगी, बालकिशन गुर्जर, जगदीश टेलर, शिव समदानी, कांता कंवर, रामगोपाल व्यास, ज्ञनमल खटीक, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। रामप्रताप सोमानी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन चन्द्रेश टेलर व दिनेश वैष्णव ने किया।
