माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने प्राचार्यों की डीपीसी काउंसलिंग स्थगित की

भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने प्राचार्य एवं समकक्ष पदों की डीपीसी वर्ष 2024‑25 के तहत ऑनलाइन पदोन्नति काउंसलिंग कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।
पूर्व में 10 दिसंबर 2025 को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार शाला दर्पण पोर्टल पर पदस्थापन संबंधी काउंसलिंग आयोजित की जानी थी। लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते इसे रोकते हुए नई तिथियों की घोषणा बाद में करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रस्तावित काउंसलिंग कार्यक्रम फिलहाल अमान्य माना जाएगा। संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे आगामी संशोधित समय-सारिणी के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर और शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले परिपत्रों पर नियमित रूप से नज़र रखें।
यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों को व्यवस्थित रूप से पूरा करने और पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
