कौशिक के अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनने पर भीलवाड़ा कांग्रेस ने दी बधाई

भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिला कांग्रेस शहर कमेटी की ओर से शिवकुमार कौशिक को अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई दी गईं। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने इसे संगठन के लिए गौरव का क्षण बताया।
जिला कांग्रेस शहर कमेटी ने कहा कि शिवकुमार कौशिक का अनुभव, संगठन के प्रति समर्पण और उनकी कार्यशैली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। नेताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
बधाई कार्यक्रम में कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, पार्षद वसीम शेख, कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट, अकरम मेवाफरोश, बाबु अंसारी और इरशाद अंसारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने शिवकुमार कौशिक के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की और कहा कि यह नियुक्ति कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करेगी।
