भीलवाड़ा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव, राजनीति से जुड़े व्यक्ति सहित तीन पर केस

भीलवाड़ा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए बयान बदलवाने के लिए धमकाने और मारपीट कराने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर राजनीति से जुड़े व्यक्ति नवीन सबनानी, उसके पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ नया प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उस पर लगातार मुकदमा वापस लेने और अदालत में बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने पहले ब्लैकमेल कर दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में अशरफ, सायना उर्फ जैसलीन, शाहरुख उर्फ बबलू, आमिर, सोयम, सानवीर, फैजान, सोयब और खालिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस जांच पूरी कर चालान कोर्ट में पेश कर चुकी है।
पीड़िता के अनुसार करीब दो महीने पहले नवीन सबनानी उसके संपर्क में आया और मुकदमा वापस लेने तथा कोर्ट में बयान बदलने का दबाव डालने लगा। आरोप है कि उसने पीड़िता के भाई को अपने पक्ष में बताते हुए उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके भाई ने नवीन सबनानी के कहने पर उसके साथ बेल्ट और लात घूसों से मारपीट की। साथ ही नवीन सबनानी के पिता ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और बयान बदलने का दबाव बनाया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
