लियो क्लब भीलवाड़ा ने किया दिव्यांगजनों कंबल वितरण

भीलवाड़ा।
लियो क्लब भीलवाड़ा द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत हेलेन केलर स्कूल भीलवाड़ा और एण्ड सेवा संस्थान में एक मानवीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने दिव्यांगजनों के साथ समय बिताया और उनके दैनिक जीवन, अनुभवों और चुनौतियों पर संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने वहां मौजूद सभी दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए, जिससे सर्दियों के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इस सेवा गतिविधि से दिव्यांगजनों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
क्लब अध्यक्ष लक्षिता सामर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विशेष वर्ग के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लियो क्लब भीलवाड़ा सदैव समाजसेवा में अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम में क्लब के इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट तोशुभ वागरानी ने भी सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
