नयानगर गांव में पैंथर का आतंक, मवेशियों के लगातार शिकार से ग्रामीणों में दहशत

बिजौलियाँ(दीपक राठौर)। उपखण्ड क्षेत्र के नयानगर गांव में पिछले कई महीनों से पैंथर के आतंक से ग्रामीणों में भारी भय का माहौल बना हुआ है। पास के जंगल से निकलकर पैंथर आए दिन आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं और मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार बीते चार से पांच महीनों से दो से तीन पैंथर लगातार गांव के आसपास सक्रिय हैं। यह पैंथर रात के समय गांव में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने में ही करीब बीस गौवंश को पैंथर अपना शिकार बना चुके हैं।हाल ही में एक दो दिन पहले भवानी सिंह और हिम्मत सिंह के बाड़े में घुसकर पैंथर ने गायों को मार दिया। लगातार हो रही इन घटनाओं से गांव के लोग सहमे हुए हैं।ग्रामीणों को अब जनहानि की भी आशंका सताने लगी है। बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने में डर लग रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने और गांव को सुरक्षित करने की मांग की है, ताकि मवेशियों के साथ साथ लोगों की जान को भी खतरे से बचाया जा सके।
