चंवरा के हनुमान जी मंदिर में राव गुर्जर समाज की आठ गांवों की बैठक, समाज सुधार पर लिए अहम निर्णय

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। बड़लियास कस्बे में स्थित चंवरा के हनुमान जी मंदिर प्रांगण में राव गुर्जर समाज की आठ गांवों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाने और सामाजिक सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
भगवती लाल राव ने बताया कि बैठक के दौरान हनुमान जी महाराज को दाल ढोकले का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद समाज के आठ गांवों से आए सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव और प्रस्ताव रखे। सभी ने एकमत होकर समाज सुधार के लिए ठोस निर्णय लेने पर सहमति जताई।बैठक में शिक्षा को बढ़ावा देने, शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने, मृत्यु भोज में केवल एक मिठाई रखने, तथा मांगलिक कार्यों में नानेरा, दादेरा और ससुराल पक्ष के कपड़े पहनने जैसी परंपराओं को समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके साथ ही अन्य सामाजिक कुरीतियों पर भी रोक लगाने का संकल्प लिया गया।इस बैठक में पुष्कर असवार, बद्री लाल जागा, श्यामलाल नानौत, हीरालाल दातिका, भेरूलाल दातिका, शंभूलाल पारदा, महावीर भिलिका, कालूलाल ढोलियावत, राधेश्याम जागा, शंभूलाल ठोलियावत, भगवान दातिका, पप्पू भिलिका, श्यामलाल जागा, भूरालाल असवार सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समाज को एकजुट रहकर सुधारात्मक निर्णयों को लागू करने का आह्वान किया गया।
