झूलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय में आस्था व उल्लास के साथ मना पोह चण्ड का उत्सव

झूलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय में आस्था व उल्लास के साथ मना पोह चण्ड का उत्सव
X


भीलवाड़ा।

स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल सनातन मंदिर में रविवार सायं सिंधी समाज द्वारा अपने पारंपरिक पोह चण्ड का मासिक उत्सव पूर्ण विधि-विधान के साथ आस्था, श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्ति-संगीत से मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम महंत टेऊंराम भगत के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान झूलेलाल की पंजड़ों-भजनों, विविध गीत-संगीत, पुष्पवर्षा तथा आकर्षक नृत्य व छेज के माध्यम से आराधना की गई। भजनों— “झूलेलाल मुहिंजो उडेरो लाल”, “गुरू त मुहिंजो झूलण आहे”, “असांजा अर्जु सभई अगाइंदो…”, “लाल झूलेलाल—झूलेलाल” सहित अनेक भक्तिगीतों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। गगनभेदी जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्ति-रस में डूब गया।

आराधना उपरांत सभी समाजजनों व सेवाधारियों ने आरती कर पल्लव अरदास की तथा देश और सिंधी समाज की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। उत्सव के समापन पर सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ताहिंरी-कुहर, रां-हलवा, गजक, पिंड खजूर, विभिन्न फलों युक्त हथ-प्रसादी के साथ बाजरे की राब का वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया।

Next Story