कोशिथल मे चरणा बावजी देव स्थान पर मेवाड मंदारिया सरगरा समाज चोखला की आम सभा बैठक का आयोजन

भीलवाड़ा ( कैलाश चंद्र शर्मा ) । ग्राम कोशिथल मे चरणा बावजी देव स्थान पर मेवाड मंदारिया सरगरा समाज चोखला की आम सभा बैठक श्री नवनियुक्त अध्यक्ष भैरुलाल सरगरा निवासी भादु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई उक्त बैठक में चोखला के पंचगण व नवनियुक्त कार्यकारणी सदस्य इकठे होकर मातृकुडिया मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की तथा कोषाध्यक्ष जगनाथ सरगरा ने नई कार्यकारणी बनने के बाद कटी रसीदो का हिसाब बताया गया है सचिव संदीप सरगरा ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत बजट सम्बन्धी विचार रखे है ।
उपाध्यक्ष कान्तिचन्द्र सरगरा ने नवीन कार्यकारणी का रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की तथा रजिस्ट्रेशन की मांग के तहत बैठक मे उपस्थित समाज के महानुभावो व कार्यकारणी सदस्यो ने सहयोग राशि दी गई है तथा 25 सदस्यो ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी जिसमे रजिस्ट्रेशन हेतू 20,100 रुपये ईकठे हुऐ है उक्त सभी की सहमति से कार्यकारणी का रजिस्ट्रेशन कराने प्रधान पीठ कार्यालय कोशिथल मे रखना बैंक खाता राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मे खुलवाना का प्रस्ताव लिया गया है तथा बैठक मे अध्यक्ष भैरुलाल ने कहा कि मातृकुडिया मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराने की तारीख मुख्य प्रधान पीठ से जारी हो चुकी है सो अपने चोखले के अन्दर किसी के भी पास रसीदे बुके व पेसा पडा है सो तुरन्त नवीन कार्यकारणी को पेसा व रसीदे जमा करा कर सहयोग प्रदान करे ताकि हम सभी चोखले के ऐकात्मक भावना रख कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य कर सके। कोई मन मुठाव नही रखे बैठक मे बाल बच्चो के शिक्षा पर ध्यान देने की चर्चा की एवं अभी दिपीका सरगरा निवासी कारोई का पुलिस मे चयन होने पर समाज बन्धु ने हार्दिक बधाई दी यह दिपीका समाज की पहली महिला पुलिस कर्मचारी बनी है।
बैठक मे अध्यक्ष भैरुलाल सरगरा निवासी भादु उपाध्यक्ष भंवर सरगरा निवासी उल्लाई, उपाध्यक्ष कान्तिचन्द सरगरा निवासी निम्बाहेडा जाटान्, सलाहकार मंत्री गोपीलाल सरगरा निवासी आशाहोली कोषाध्यक्ष जगनाथ सरगरा निवासी बागोर सचिव संदीप सरगरा निवासी थला सगंठनमंत्री राजकुमार सरगरा निवासी करेडा, अखिल भारतीय सरगरा समाज जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल सरगरा निवासी गुरला, प्रवक्ता मुकेशकुमार सरगरा निवासी महेन्द्रगढ़ सुचना एवं प्रसारण मंत्री ओमप्रकाश सरगरा निवासी धुलखेडा हाल निवासी बोराणा, मंत्री कन्हैयालाल सरगरा निवासी कोशिथल रामेश्वर सरगरा निवासी बावलास नारायणलाल सरगरा आमली संजयकुमार सरगरा निवासी दादीया धर्मचन्द सरगरा निवासी धुलखेडा भैरुलाल सरगरा निवासी अडसीपुरा रमेश सरगरा, रोशन सरगरा निवासी उल्लाई रोशन सरगरा निवासी करेडा रतन सरगरा निवासी बावलास प्रकाश सरगरा निवासी कोशिथल प्रभुलाल सरगरा निवासी चावण्डिया शिवलाल सरगरा निवासी आमली सहीत समाज के पंचगण व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित होकर समाज हित मे बैठक का आयोजन किया गया है।
