क्रेन पलटने से युवक की मौत, पत्थर स्टॉक पर हुआ दर्दनाक हादसा

बिजोलिया क्षेत्र के बृजपुरा स्थित एक पत्थर स्टॉक पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। क्रेन से पत्थर उठाने के दौरान अचानक क्रेन पलट गई, जिससे नीचे खड़ा एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया और पत्थरों के नीचे दब गया। हादसे के बाद पत्थर स्टॉक पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राहुल 26 वर्ष पुत्र सोमनाथ कीर निवासी राजयाश तहसील फुलिया कलां के रूप में हुई है। राहुल विवाहित था और पांच बहनों के बीच इकलौता भाई बताया गया है। वह पिछले करीब एक वर्ष से इसी पत्थर स्टॉक पर क्रेन में हेल्पर के रूप में काम कर रहा था।
हादसे के तुरंत बाद स्टॉक मालिक, मृतक के भाई और अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल राहुल को बिजोलिया कस्बे के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई नरेश शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
