भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा का संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम संपन्न

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत सूचना केंद्र पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी रहे। उनके साथ भीलवाड़ा शहर समन्वयक श्याम कुमावत, प्रांतीय संयोजक संस्कार अरुण बाहेती, भीलवाड़ा जिला समन्वयक महावीर सोनी, प्रांतीय प्रभारी राष्ट्रीय समूहगान राजेश चेचाणी, प्रांतीय प्रभारी संस्कृति सप्ताह शारदा चेचाणी, अध्यक्ष पंकज लोहिया सहित भीलवाड़ा की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि संदीप बाल्दी ने अपने उद्बोधन में वंदेमातरम के उद्भव और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह जन जन में राष्ट्रीयता की भावना का उद्घोष है। इस प्रकार के आयोजन समाज में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाते हैं।
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा कुडोज किड्स स्कूल की निदेशक मधु बाला यादव एवं बच्चों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष प्रसंग भी देखने को मिला, जब एक राहगीर मातृशक्ति दुपहिया वाहन पर सामान लेकर जा रही थीं। राष्ट्रगान शुरू होते ही उन्होंने अपना वाहन रोककर सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान में सहभागिता निभाई। राष्ट्रगान के पश्चात परिषद परिवार द्वारा उनका तिलक कर और उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता और अधिक भावपूर्ण हो गई।
कार्यक्रम में शाखा से सुनीता रावत, मधु लड्डा, अमन सोमानी, सत्यम मुंदड़ा, सुनीता नराणीवाल, आशा दरगड़, उषा सोमानी, इंदु चेचाणी, यशोदा शर्मा, गायत्री उपाध्याय, विना खटोड़, सुनीता शारदा, शिला विजयवर्गीय, लीला सोमानी, सुमन माहेश्वरी, राजेश चेचाणी, अमित काबरा, महेंद्र माहेश्वरी, भगवान दरगड़, सुरेश रावत, प्रवीण बोहरा, सत्येंद्र तोतला, ओमप्रकाश गंदोड़िया, दिनेश विजयवर्गीय, हर्षवर्धन राव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गुणमाला अग्रवाल द्वारा किया गया, जबकि शाखा सचिव कैलाश शर्मा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
