कलालखेड़ी में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण

रायपुर। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलालखेड़ी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए एक सराहनीय पहल की गई। विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा अपनी ओर से गर्म स्वेटर प्रदान किए गए।
प्रधानाध्यापक दाना राम के नेतृत्व में शिक्षक साथी बबलू, जगदीश प्रसाद, हरी सिंह मीना, गोविन्द वर्मा, रघुराज सिंह, प्रकाश चन्द्र जाट तथा रामावतार जाट ने नवाचार के रूप में यह पहल की। शिक्षकों ने अपने सहयोग से सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए, जिससे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी से सुरक्षित रखना और उनकी नियमित पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आने देना है। स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी शिक्षकों की इस मानवीय पहल की सराहना की।
