पीथास मालीखेड़ा में सांसद दामोदर अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

पितास हलचल । राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकास रथ मांडल विधानसभा क्षेत्र के मालीखेड़ा और पीथास ग्राम पहुंचा। गांव में विकास रथ के आगमन पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मांडल विधायक एवं सांसद दामोदर अग्रवाल का ग्रामीणों ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। सांसद अग्रवाल ने राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांवों तक पहुंचाना प्राथमिकता है।
उन्होंने पीथास पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही लंबित कार्यों के शीघ्र समाधान और शेष विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पीथास सरपंच छोटू सिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच प्रकाश कोठारी, लादूलाल पारीक, भेरूलाल गर्ग, पूर्व पार्षद गणपत पारीक, गजेंद्र सिंह चुंडावत, राजू गुर्जर, जितेंद्र सिंह चुंडावत, शंकर सिंह चुंडावत, भंवर कुम्हार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
