अटल बिहारी की जन्म जयंती एवं सांसद खेल महोत्सव समापन पर मोदी का वर्चुअल संबोधन होगा गुरुवार को



भीलवाड़ा भारत रत्न स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर देश भर में एक साथ हो रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी वर्चुअल माध्यम से देश भर के खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साहवर्धन करेंगे।

भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेई जी की "जन्म शताब्दी" 'अटल स्मृति वर्ष' के उपलक्ष में सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता में , सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर , देवांश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाइव वर्चुअल सम्बोधन कार्यक्रम गुरुवार 25 दिसम्बर गुरुवार प्रात: 10.30 बजे भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर श्रधेय 'अटल जी' को भावांजलि पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।

Next Story