प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या,: करेड़ा में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आशिक के साथ पत्नी गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल। जिले के करेड़ा क्षेत्र में यूपी बिहार की तर्ज पर प्रेम संबंध के चलते पत्नी द्वारा पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करेड़ा थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
करेड़ा थाना प्रभारी मुन्नी राम ने बताया कि 24 दिसंबर को मांगीलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पुत्र जगदीश कुमावत 30 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि जगदीश अभी तक वापस नहीं आया है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
परिजनों ने जब खेत पर जाकर तलाश की तो सड़क किनारे जगदीश की बाइक खड़ी मिली। आसपास खोजबीन करने पर कुएं के पास झाड़ियों के पीछे उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद शव को अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया और पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। वैज्ञानिक तरीकों के साथ परंपरागत पुलिसिंग अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया। संदिग्धों पर नजर रखी गई, तकनीकी डेटा का विश्लेषण किया गया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इसके बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।
जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी गोपाल कुमावत ने मिलकर जगदीश की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी मुन्नी राम चोयल, एएसआई रेवत सिंह, कैलाश चंद्र, हेड कांस्टेबल चेतन लाल, उगमालाल, उमराव प्रसाद, कांस्टेबल पुखा पुरी, कृष्ण कुमार, राम प्रकाश, राकेश, दुलीचंद, श्रीमती मुनेश, महेश दान, राजूराम और संजय शामिल रहे।
पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र 30 वर्ष निवासी करेड़ा और गोपाल कुमावत उम्र 35 वर्ष पिता जोरू कुमावत निवासी करेड़ा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकारी जुटा रही है।
