किशनगढ़ और बिजयनगर को रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात, नई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी

किशनगढ़ और बिजयनगर क्षेत्र के यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ी राहत दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ और बिजयनगर रेलवे स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है। इससे लंबे समय से लंबित स्थानीय लोगों की मांग पूरी हुई है।
जानकारी के अनुसार सांसद भागीरथ चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर किशनगढ़ और बिजयनगर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी थी। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए रेल मंत्रालय ने संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रेल मंत्री ने पत्र के माध्यम से सांसद को इस निर्णय की सूचना दी है।
निर्णय के तहत किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर चार महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया गया है। इनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, पोरबंदर से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और किशनगढ़ से अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर खजुराहो से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी गई है।
नई ट्रेनों के ठहराव से किशनगढ़ और बिजयनगर क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी। व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए आवागमन आसान होने से क्षेत्र के विकास को भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
