भीलवाड़ा में रविवार को मनाया जाएगा मंदिरो में पौषबड़ा पर्व

भीलवाड़ा में रविवार को मनाया जाएगा मंदिरो में पौषबड़ा पर्व
X

भीलवाड़ा हलचल: शहर के विभिन्न मंदिरों में रविवार को बालाजी मंदिरों में पौषबड़ा पर्व मनाया जाएगा।

प्रधान डाकघर के निकट संकट मोचन हनुमान मंदिर में शाम 5 बजे बालाजी को विशेष चोला चढ़ाकर पौषबड़ा का भोग लगाया जाएगा। महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि भोग के बाद प्रदालसाद वितरण होगा

रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हटीले हनुमान मंदिर में भी विशेष भोग का आयोजन होगा। पुजारी बालकृष्ण शर्मा के अनुसार, रविवार को शाम 4:30 बजे बालाजी को 1100 किलो पौषबड़ा का भोग लगाया जाएगा। इसमें मीठे पकोड़े, मिर्ची बड़े और आलू बड़े सहित नवरत्न चटनी भी शामिल होगी। भोग के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा।

औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में दोपहर में भजन संध्या और शाम 4:30 बजे पौषबड़ा का भोग आयोजित किया जाएगा।

भक्तगण इन कार्यक्रमों में शामिल होकर बालाजी की पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का लाभ ले सकते हैं।

Next Story