उपभोक्ता अधिकार समिति की बैठक में उपभोक्ता हित और संगठन विस्तार पर मंथन

उपभोक्ता अधिकार समिति की बैठक में उपभोक्ता हित और संगठन विस्तार पर मंथन
X


भीलवाड़ा उपभोक्ता अधिकार समिति रजिस्टर्ड के प्रमुख पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय सचिव एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास, पूर्व सदस्य स्थाई लोक अदालत भीलवाड़ा ने बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति मधु जाजू, मानवाधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक सोडाणी, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना दुबे, अशोक सोमाणी, अंकित सोमानी, एस एन जाजू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान यूआईटी लॉटरी से जुड़े आवेदकों की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने मांग की कि जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित नहीं हुए हैं और यदि वे अपनी जमा राशि वापस लेना चाहते हैं, तो उन्हें यह राशि ब्याज सहित लौटाई जाए।

इसके साथ ही संगठन विस्तार को लेकर भी व्यापक मंथन किया गया। बैठक में ठेकेदारों द्वारा निर्मित स्पीड ब्रेकर, सर्किल और सड़कों को स्वीकृत आदेशों के अनुसार ही बनाए जाने की मांग उठाई गई। समिति ने जिलेभर में उपभोक्ता जागृति अभियान चलाकर उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा, हित और कल्याण के लिए सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प लिया।

बैठक के अंत में थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन स्वदेशी कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने पर संस्था के सदस्य सत्यनारायण जाजू का सम्मान किया गया। उनके इस उपलब्धि भरे योगदान की सभी पदाधिकारियों ने सराहना की।

Next Story