एसपी यादव ने सूदखोरों और चोरी पर सख्त रुख अपनाया,आसींद थाने का लिया जायजा

एसपी यादव ने सूदखोरों और चोरी पर सख्त रुख अपनाया,आसींद थाने का लिया जायजा
X

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने आज आसींद क्षेत्र का दौरा कर पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अवैध ब्याज वसूली करने वाले सूदखोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसपी यादव ने लंबित मामलों के निस्तारण और पुलिस द्वारा अब तक किए गए सकारात्मक कार्यों की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आसींद थाने में पहली महिला थानाधिकारी नियुक्त की गई है, जिससे महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

एसपी ने चोरी की बढ़ती वारदातों और ब्याज माफिया की समस्या पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने और असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और कस्बे में शांति बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस आयुष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी और आसींद थानाधिकारी श्रद्धा पचोरी भी मौजूद थे।

Next Story