यूआईटी भूखंड लॉटरी में दस्तावेज सत्यापन धीमा

भीलवाड़ा ।यूआईटी की ओर से निकाली गई भूखंड लॉटरी में सफल रहे आवेदकों में से अब तक केवल लगभग 55 प्रतिशत ने ही अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। यूआईटी ने 16 अक्टूबर को 3,081 भूखंडों की लॉटरी निकाली। लॉटरी में सफल आवेदकों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 11 नवंबर से प्रारंभ की गई।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों का सत्यापन 11 से 20 नवंबर, एलआईजी का 21 से 30 नवंबर, एमआईजी-ए का 1 से 15 दिसंबर इसी प्रकार एमआईजी-बी का 16 से 26 दिसंबर तथा एचआईजी श्रेणी के आवेदकों का सत्यापन 27 दिसंबर से 7 जनवरी तक किया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 321 आवेदक सफल रहे थे, जिनमें से मात्र 60 ने ही दस्तावेज सत्यापन कराया। इसी प्रकार एलआईजी श्रेणी में 261 में से केवल 80 आवेदकों ने अपने सत्यापन कराया। वहीं एमआईजी-ए श्रेणी में 1,470 सफल आवेदकों में से 953 तथा एमआईजी-बी श्रेणी में 687 में से 429 आवेदकों ने दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की।

Next Story