होटल में जन्मदिन मना रहे युवक पर हमला,: इलाज के बाद घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

भीलवाड़ा/ चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ जिले में कोटा फोरलेन पर सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। होटल में जन्मदिन मना रहे एक युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की गई और बाद में इलाज के बाद घर लौटते समय उस पर दोबारा हमला करते हुए फायरिंग की गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार विजयपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी नारायण जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार रात करीब 10 बजे उसका छोटा भाई विनोद जाट अपने दोस्तों के साथ एक होटल में जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान मायरा निवासी प्रहलाद गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, गलियामल निवासी दिनेश गुर्जर और उनके अन्य साथी होटल में पहुंचे और बिना किसी बात के विनोद व उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में विनोद के सिर में गंभीर चोट आई।

घटना के बाद घायल विनोद जाट को पहले बस्सी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। इस दौरान विनोद का भाई नारायण जाट भी अस्पताल पहुंच गया।
इलाज के बाद नारायण जाट अपने भाई विनोद को लेकर गांव लौट रहा था। उनके साथ दोस्त भी अलग अलग गाड़ियों में थे। नारायण जाट स्विफ्ट डिजायर कार में आगे चल रहा था, जबकि पीछे स्कॉर्पियो और वेन्यू कार भी साथ थीं। रात करीब दो बजे जब सभी वाहन आछोड़ा और सुरजना के बीच पहुंचे, तभी पीछे से बिना नंबर की स्कॉर्पियो और एक क्रेटा कार में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
आरोपियों ने नारायण जाट की कार के आगे गाड़ी अड़ा दी और उसे रोक लिया। इसके बाद प्रहलाद गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, दिनेश गुर्जर और उनके छह से सात साथियों ने जान से मारने की नीयत से 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से नारायण जाट और उसके साथी घबरा गए और जान बचाने के लिए कार छोड़कर पास के खेतों में भाग गए। बदमाशों ने इसके बाद कार में जमकर तोड़फोड़ की और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात के बाद आरोपी बस्सी की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है और पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।
फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर कोतवाली थाने लाया गया, जहां एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। एफएसएल की प्रारंभिक रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
