महिलाओं ने रखा तिल चौथ का व्रत, घर परिवार की खुशहाली की की कामना

महिलाओं ने रखा तिल चौथ का व्रत, घर परिवार की खुशहाली की की कामना
X

भीलवाड़ा ।जिले के रायला कस्बे के पास स्थित चौथ माता मंदिर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ से गूँज उठा। सुबह से ही ठंडी शीतलहर के बावजूद महिलाएं और युवतियां माता के जयकारों के साथ मंदिर पहुंची। सकट चतुर्थी होने के कारण महिलाओं ने अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर घर घर में कहानी सुनी और सूर्यदेव के अघ्र्य दिया तथा चांद के दर्शन कर व्रत खोला।


इस दिन विशेष रूप से महिलाएं ‘घरों मैं ही तिल चौथ’ का व्रत रखकर माता की पूजा-अर्चना में लीन रहीं। स्थानीय मान्यता है कि यह व्रत पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख-शांति प्रदान करता है। व्रती दिनभर निर्जला रहते हुए तिल, गुड़, फल और अन्य प्रसाद से माता को भोग अर्पित किया।


रात्रि के समय सूर्य देव के दर्शन होते ही व्रत खोलने की परंपरा निभाई गई। व्रत खोलने के बाद महिलाएं जल अर्घ्य देकर माता से अपने परिवार की समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हैं।


Next Story